ब्यावर,17 दिसम्बर। अखिल भारतीय नवोदय चयन परीक्षा ब्लाॅक स्तर पर आगामी 9 जनवरी 2016 को प्रातः 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी।
प्रधानाचार्य श्री राजेश जिन्दल के अनुसार ब्यावर शहरी क्षेत्रा की परीक्षा राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में आयोजित होगी। इस केन्द्र पर 136 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्रा विद्यालय समय में स्थानीय प्रभारी व्याख्याता श्री गुरूशरण गोयल से प्राप्त कर सकते हैं। –00–