समीक्षा बैठक सम्पन्न

अजमेर, 28 दिसम्बर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलक्टर सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अवैध जल कनेक्शन हटाने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को एक्शन प्लान बनाने तथा कनेक्शन हटाने के समय पर्याप्त पुलिस जाब्ता साथ रखने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के अधिकारयिों को कृषकों को पर्याप्त मात्रा में खाद और दवाईयां उपलब्ध करवाने के लिए कहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी ने आरोग्य राजस्थान तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति से अवगत कराया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार , श्री हरफुल सिंह यादव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार चैहान, कोषाधिकारी श्री सूरज प्रकाश मांेंगा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री बी. एल.बैरवा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!