अजमेर, 8 जनवरी। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में शनिवार 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में ‘सड़क सुरक्षा-अमल का समय‘ विषय पर 27वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 जनवरी से आयोजित करने के लिए बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वासथ्य विभाग, स्वायत शासन विभाग, गैर सरकारी एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।