पशु चिकित्सकों एवं पशु धन सहायकों की दो दिवसीय कार्यषाला

मुर्गीयों का संक्रामक रोग एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) के तैयारी, नियंत्रण एवं रोकथाम के उद्देष्य से अजमेर संभाग के ¼Ajmer,Bhilwara,Tonk, Nagaur & Kuchamancity½ के पशु चिकित्सकों एवं पशुधन सहायकों का दो दिवसीय कार्यषाला आयोजित की जा रही है।
अजमेर संभाग के अतिरिक्त निदेषक (क्षेत्र) पशुपालन विभाग, डॉ. जी.एल.मीना के नेतृत्व में एवियन इन्फ्लूएन्जा एवं अन्य विदेषी/ अप्रत्याषित रोगों की तैयारी, नियंत्रण एवं रोकथाम में वैट्स एवं पैरावैट्स की भूमिका ¼Role of Vets & Paravets in Preparedness, Control & Containment of Avian Influenza and other Exotic/Emergent Diseases ½ विषय पर दो दिवसीय प्रषिक्षण कार्यषाला (प्रथम दिवस वैट्स एवं द्वितीय दिवस पैरावैट्स हेतु पृथक-पृथक) का आयोजन दिनांक 11.01.16 व 12.01.2016 को टोड़रमल लेन स्थित माध्यमिक षिक्षा बोर्ड के राजीव गांधी विद्या भवन, अजमेर में किया जा रहा है।
इस कार्यषाला में गोविन्द वल्लभ पन्त कृषि एवं तकनीकी विष्वविद्यालय, पन्तनगर, (उत्तराखण्ड़) के प्रोफेसर डॉ. तनुज अम्बवानी तथा पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विष्वविद्यालय, बीकानेर (राजस्थान) के डॉ. सुनील मेहरचन्दानी बर्ड फ्लू के रोग के विषय में तथा नियंत्रण एवं रोकथाम के बारे में व्याख्यान देंगे। विषय विषेषज्ञ डॉ. अषोक अरोड़ा, डॉ. आलोक खरे एवं डॉ.भावना दहिया भी भी बर्ड फ्लू पर व्याख्यान देंगे। कार्यषाला के संयोजक डॉ. आलोक खरे ने बताया कि हालांकि अपने देष में अन्तिम बर्ड फ्लू का प्रकोप लगभग एक वर्ष पूर्व अमेठी (उत्तर प्रदेष) में आया था तथा राजस्थान में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई भी प्रकोप नहीं हुआ है। फिर भी पशुपालन विभाग राजस्थान अपने अधिकारी/कर्मचारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहता है, जिससे, कभी कोई प्रकोप की स्थिति आने पर विभाग द्वारा तुरन्त गति से उसके रोकथाम एवं बचाव की कार्यवाही की जा सके।
कार्यषाला में राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शैलेष शर्मा, पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेषक (स्वास्थ्य) डॉ. भवानी सिंह राठौड़ तथा संयुक्त निदेषक (पशुरोग नियंत्रण) डॉ. प्रभुदयाल प्रतिभागियों को दिषा-निर्देष प्रदान करेंगे।

अतिरिक्त निदेषक(क्षेत्र)
पषु पालन विभाग
अजमेर

error: Content is protected !!