आर्यभट्ट कॉलेज में होगा कैम्पस प्लेसमेंट
अजमेर 11 जनवरी। आर्यभट्ट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड रिसर्च सेंटर के सूचना केंद्र चौराहा स्थित सिटी ऑफिस में 13 जनवरी को कैम्पस प्लेसमेंट होंगे। रुद्रपुर की इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी माइक्रोमेक्स इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रिोनिक्स से जुड़े बीटेक, पॉलिटेक्रिक तथा आईटीआई पास विद्यार्थियों का रोजगार के लिए चयन करेंगी।
आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के निदेशक डॉ. अमित शास्त्री ने बताया कि माइक्रोमेक्स कंपनी को विभिन्न तकनीकी पदों के लिए योग्य एवं दक्ष युवाओं की जरूरत है। कंपनी 13 जनवरी को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कैम्पस प्लेसमेंट करेगी। इसके तहत वर्ष 2013, 2014 व 2015 में पासआउट एवं 2016 में अंतिम वर्ष में अध्ययनरत तकनीकी विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे।
कैम्पस ड्राईव कोऑडिनेटर आशीष ग्वालानी ने बताया कि विद्यार्थियों को विभिन्न राउण्ड से गुजरना होगा। जिसमें पर्सनल एवं तकनीकी इन्टरव्यू होंगे। विद्यार्थी को अपने साथ चार पासपोर्ट साइज फोटो एक पहचान पत्र एवं सभी मूल दस्तावेज लेकर उपस्थित होना है। कैम्पस प्लेसमेंट के लिए किसी तरह का पंजीयन शुल्क नहीं रखा गया है। विद्यार्थी अजमेर के किसी भी तकनीकी संस्थान से अध्ययन किया हुआ हो सकता है।
आर्यभट्ट के पी आर हैड संतोष गुप्ता ने बताया कि आगामी 28 जनवरी को नोएडा की अर्नवइन्फ्रोसॉफ्ट कंपनी भी कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में आ रही है। इस कंपनी में जॉब के लिए बी.टेक, बीसीए, बीबीए एमसीए व बीएससी उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी कैम्पस प्लेसमेंट में हिस्सा ले सकेंगे।