अजमेर 11, जनवरी। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर में ”श्रीविद्या अनुशिक्षण केन्द्रÓÓ के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न रोजग़ारोन्मुखी पाठ्यक्रमों की कोचिंग के लिए इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ0 अनुराधा शर्मा व एस$डी$ मिश्रा( प्रशासनिक सेवाएं) डॉ0 मनोज यादव(प्रतिरक्षा सेवाएं) डॉ0 अनुराधा शर्मा( इंगलिश स्पोकन कोर्स) डॉ0 अनूप कुमार( कम्यूटर बेसिक कोर्स) तथा डॉ0 वन्दना गोविल(कोस्ट्यूम डिज़ाइनिंग )पाठ्यक्रमों के लिए सम्पर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।