अजमेर 12 जनवरी। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने पंचायतीराज संस्थाओं में उप चुनाव के दिन संबंधित निर्वाचित क्षेत्रा में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। श्रीनगर पंचायत समिति की सेंदरिया, कायड़, नारेली, घूघरा, माकड़वाली,हाथीखेड़ा तथा पीसांगन पंचायत समिति की तबीजी, दौराई एवं सोमलपुर में रिक्त पदों के लिए शुक्रवार 22 जनवरी को मतदान सम्पन्न करवाया जाएगा। इसी प्रकार किशनगढ़ पंचायत समिति की थल ग्राम पंचायत में सरपंच, मसूदा के पीपलाज में वार्ड संख्या दो, जालिया द्वितीय में वार्ड संख्या 5 तथा खरवा में वार्ड संख्या 9, भिनाय के नांदसी में वार्ड संख्या
9, अरांई के सांदोलिया में वार्ड संख्या 11 तथा गोठियान में वार्ड संख्या एक, केकड़ी के सांवर में वार्ड संख्या एक,श्रीनगर के गेगल में वार्ड संख्या 4 एवं जवाजा के टाॅटगढ़ में वार्ड संख्या 11, बराखन में वार्ड संख्या 6 तथा नाईकलां में वार्ड संख्या 2 के लिए भी मतदान प्रस्तावित है। मतदान दिवस के दिन तथा पुर्नमतदान की स्थिति में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।