अजमेर 14 जनवरी। पशु पालन विभाग के द्वारा 14 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाए जा रहे पशु कल्याण पखवाड़े में पशु कल्याण के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और पशु क्रुरता निवारण के संबंध में जागरूकता पैदा की जाएगी।
बहुउद्धेशीय पशु चिकित्सालय के उप निदेशक डाॅ. नवीन परीहार ने बताया कि 15 जनवरी को फव्वारा चैराहे पर प्रातः 10 बजे से तांगे के घोड़ों की निःशुल्क चिकित्सा की जाएगी एवं पशु क्रुरता निवारण के संबंध में जानकारी दी जाएगी। 22 जनवरी को गगवाना ग्राम में निःशुल्क रेबीज टीकारण शिविर आयोजित किया जाएगा और स्वान पालकों को विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों द्वारा स्वान पालन एवं रोगों से बचाव संबंधी जानकारी दी जाएगी। इसी दिन मुहामी ग्राम में निःशुल्क पशु चिकित्सा एवं बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा।