दौराई में बनेगा सहायक मतदान केन्द्र

अजमेर 18 जनवरी। ग्राम पंचायत दौराई के वार्ड संख्या 2 में पंचायत चुनाव 2016 के लिए मतदाताओं की अधिक संख्या होने के कारण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौराई वार्ड संख्या 2 के लिए सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है। मतदाता सूची के क्रम संख्या एक से 802 तक मुख्य मतदान केन्द्र कमरा नम्बर 11 तथा क्रम संख्या 803 से 1590 तक सहायक मतदान केन्द्र कमरा नम्बर तीन में मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

error: Content is protected !!