राष्ट्रीय वेद सम्मेलन सात फरवरी से

दो दिवसीय आयोजन में देशभर से वेदविज्ञ आएंगे
अजमेर/अखिल भारतीय साहित्य परिषद् अजमेर एवं ग्लोबल सिनर्जी समिति जयपुर के संयक्त तत्वावधान में आगामी 6 व 7 फरवरी, 2016 को ऋषि उद्यान में दो दिवसीय वेद सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस वेद सम्मेलन में देशभर से वेदविज्ञ आएंगे। दोनों दिवसों में वेद की महत्ता और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वेदों में प्रदत्त उपदेशों की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। संयोजक डॉ बद्रीप्रसाद पंचोली ने बताया कि भारत मंे योगराज अरविन्द, महर्षि दयानन्द और स्वामी विवेकानन्द जैसे महापुरूषों ने वेदों की परम्परा को प्रसारित किया था। इसी परम्परा को आगे बढ़ाने वाले वेदर्षि डॉ फतहसिंह की पुण्य स्मृति में इस वेद सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में वेदों से संबंधित शोध पत्र भी पढ़े जाएंगे।
उमेश कुमार चौरसिया
जिला संयोजक
अखिल भारतीय साहित्य परिषद
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!