अजमेर, 12 फरवरी। ग्रामीण लेखन एवं पत्राकारिता को प्रोत्साहित करने के लिए कन्ज्यूमर यूनिटी एण्ड ट्रस्ट सोसायटी (कट्स) द्वारा प्रकाशित ग्रामीण भित्ती पत्रा ‘ग्राम गदर’ द्वारा ग्रामीण पत्राकारिता पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। स्वच्छ भारत अभियान विषय पर वर्ष 2015 के दौरान उत्कृष्ट ग्रामीण पत्राकारिता करने वाले पत्राकार को 10 हजार रूपए का नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्रा प्रदान किया जाएगा। प्रविष्टयां 31 मार्च तक कट्स के डी-217, भास्कर मार्ग बनीपार्क, जयपुर स्थित पते अथवा संस्थान की वेबसाईट पर भेजे जा सकते है।