अजमेर, 16 फरवरी। जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक आगामी 25 फरवरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ प्रातः 11 बजे तथा समस्त विकास अधिकारियों के साथ दोपहर एक बजे विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर समीक्षा की जाएगी।