अजमेर, 18 फरवरी। जिला प्रशासन एवं उपक्षेत्राीय रोजगार कार्यालय द्वारा आगामी 24 फरवरी को वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न नियोजक संस्थानों द्वारा तकनीकी, कुशल एवं अकुशल आशार्थियों को शिविर स्थल पर ही प्रारम्भिक चयन कर लाभान्वित किया जाएगा।
सहायक निदेशक जी.पी.वर्मा ने बताया कि शिविर में विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी तथा राजकीय विभागों द्वारा विभिन्न केन्द्र व राज्य प्र्रवर्तित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इच्छुक आशार्थी 24 फरवरी को प्रातः 10 बजे मूल दस्तावेज लेकर उपस्थित हांे।