निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 24 फरवरी को

अजमेर की हर्षा डी.पंजाबी रही थी राजस्थान अंचल में प्रथम
तनाव मुक्त परीक्षा के लिए होगा समारोह में विशेष सत्र

अजमेर, 22 फरवरी। संयुक्त राष्ट्र संघ के भारत एवं भूटान सूचना केन्द्र तथा श्री रामचन्द्र मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार 24 फरवरी को महाराष्ट्र मण्डल के सामने स्थित रेलवे आॅफिसर क्लब में सायं 5 बजे मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री नरेश सालेचा के मुख्य अतिथ्यि में आयोजित किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करने के लिए विशेष सत्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें अजमेर जिले के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।
मिशन के अजमेर केन्द्र समन्वयक श्री अंकुर तिलक गहलोत ने बताया कि अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में एचकेएच सीनियर सैकण्डरी विद्यालय की छात्रा कुमारी हर्षा डी पंजाबी ने राजस्थान अंचल में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। निबंध प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण करने के लिए समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में हार्टफुलनेस आॅरगेनाईजेशन के द्वारा आयोजित 12 सत्रों को सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले जाजू स्कूल आॅफ नर्सिंग के छात्रों को भी प्रमाण पत्रा प्रदान किए जाएंगे। समारोह में आयोजित होने वाले परीक्षा तनाव मुक्ति के विशेष सत्रा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी 9352947875 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!