अजमेर, 12 मार्च। विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर मंगलवार 15 मार्च को भ्रामक विज्ञापनों से मुकाबला विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी ने बताया कि विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले के उपभोक्ता, जनप्रतिनिधि, उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेकर उपभोक्ताओं के अधिकारों पर विचार विमर्श करेंगे।