प्रो. देवनानी ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ

अजमेर, 12 मार्च। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज राजीव काॅलोनी में सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार जनसुविधाओं के लिए खुले हाथ से खर्च कर रही है। राज्य में सड़कों का जाल बिछाने के लिए अरबों रूपए खर्च किए गए है। शहरी क्षेत्रों में भी नई सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। इस अवसर पर महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, स्थानीय पार्षद श्री नीरज जैन, श्री विनीत पारीक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!