अजमेर। तुलसी सेवा संस्थान एवं राधाकृष्ण सखा परिवार द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 21 मार्च 2016 सोमवार को ‘फाग महोत्सव’ जयपुर रोड़ स्थित राजहंस वाटिका में सांय 5 बजे से भव्य स्तर पर बड़ें ही धूमधाम से आयोजित किया जायेगा। जिसमें सांय 5 बजे से 6 बजे तक रंग रंगीली हाउजी एवं सांय 6 बजे से अजमेर के विख्यात भजन गायक श्री विमल गर्ग होली के गीत एवं भजन व होली की धमालों से जन समुदाय को आनन्द विभोर करेगें। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक रसिक भक्त एवं संस्था के सदस्य परिवार सहित भजन एवं धमालों के साथ फूलों से होली खेलेगें। इस उत्सव में विमलजी गर्ग के साथ जयपुर की निजाम एवं पार्टी एवं रतनगढ की चंग पार्टी अपनी मनमोहक प्रस्तुति प्रदान करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री ओमप्रकाषजी मंगल, डाॅ0 विष्णु चैधरी, श्री किषचंद बंसल, श्री कालीचरणदास खण्डेलवाल, षिवषंकर फतेहपुरिया, सत्यनारायण बिन्दल, उमेष गर्ग, दिनेष परनामी के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है। कार्यक्रम में प्रवेष हेतु आमन्त्रण पत्र जारी किये गये हैं।
उमेष गर्ग
9829793705