पार्षद ने विद्युत निगम से मांगा जवाब

दौराई. सुभाषनगर खानपुरा क्षेत्र के वार्ड नम्बर 25 के पार्षद रईस अहमद ने बुधवार को विद्युत निगम अधिकारीयों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। गत सोमवार को एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के चलते रईस अहमद ने अब कोर्ट की शरण लेने की ठान ली है। विद्युत निगम ने पांच दिन पूर्व खानपुरा क्षेत्र में बकाया बिल राशी के चलते कनेक्शन काटे। जिसमें रईस अहमद के नाम से विद्युत बिल बकाया बताया गया। रईस अहमद का कहना है कि उनके नाम से उन्होंने कभी भी कोई विद्युत कनेक्शन नहीं लिया है। बावजूद इसके निगमकर्मीयों ने एक जनप्रतिनिधि का नाम प्रकाशित कर वाह वाही बटोरी है। इससे उन्हें मानसिक क्षति पहुंची है। और समाज में उनकी सम्मानजनक छवी धूमिल हुई है। पार्षद ने सहायक अभियन्ता विद्युत हजारीबाग और सहायक अभियन्ता विद्युत वितरण निगम पंचशील अजमेर को कोर्ट के जरीए नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। पार्षद ने बताया कि जवाब आने के बाद वे अग्रीम कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है।
Asif. Daurai

error: Content is protected !!