भिनाय वार्डपंच संघ की कार्यकारिणी घोषित

दौराई. वार्डपंच संघ भिनाय के अध्यक्ष बलवीर कुमार बंजारा ने गुरूवार को जिलाध्यक्ष आसिफ अली व संरक्षक विजय कुमार पाराशर के निर्देश पर कार्यकारिणी घोषित की। बंजारा ने ग्राम पंचायत गुढाखुर्द से रामेश्वर मेघंवशी व भिनाय ग्राम पंचायत के मोहम्मद इंसाफ को उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किया। इसी प्रकार लामगरा से भागचन्द गुर्जर ,सोबडी से ब्रहमा देवी को महासचिव, राताकोट से कालूराम भील व कुमारिया से कमला देवी को सचिव पद पर, बडली से नरेन्द्र लखारा को कोषाध्यक्ष, नागोला से भवंर जांगिड को संगठन सचिव व बांदनवाडा से सुरेश टाक को प्रचार मंत्री पद पर नियुक्त किया है। इस मौके पर संगठन कई सदस्य व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Asif. Daurai

error: Content is protected !!