प्रभात फेरी जायेगी श्याम बाबा के मन्दिर एवं चैतन्य महाप्रभू मन्दिर, पाल बीचला

अजमेर। 18 मार्च 2016 शुक्रवार। संन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी षिव ज्योतिषानन्द जी महाराज की सद्प्रेरणा एवं पावन सानिध्य में गत छः वर्ष से नियमित चल रह प्रभात फेरी श्री श्याम बाबा के लख्खी मेले के उपलक्ष्य में दिनांक 20 मार्च रविवार को प्रातः 6 बजे मदार गेट स्थित श्याम बाबा के मन्दिर जायेगी। प्रभात फेरी परिवार के श्री उमेष गर्ग ने बताया कि इस उपलक्ष्य में सभी श्याम भक्त प्रातः 6 बजे संन्यास आश्रम से कीर्तन करते हुए मदार गेट स्थित श्याम बाबा के मन्दिर जायेंगे जहां संकीर्तन के साथ श्री श्याम ध्वजा अर्पित की जायेगी।
होली पर प्रभात फेरी चैतन्य महाप्रभू मन्दिर पाल बीचला जायेगी
इसी क्रम में दिनांक 23 मार्च को होलीका दहन पर्व के उपलक्ष में प्रातः 6 बजे प्रभात फेरी वाहनों के माध्यम से पाल बीचला जायगी जहां हरि संकीर्तन करते हुए होली खेलते हुए चेतन्य महाप्रभू मन्दिर जायेंगे। श्री लक्ष्मीनारायण हटुका, ब्रिजेष मिश्रा, रामरतन छापरवाल, आलोक माहेष्वरी ने अधिक से अधिक रसिक भक्तों को प्रभात फेरी में आने की अपील की है।

उमेश गर्ग
9829793705

error: Content is protected !!