निजी टेलिविजन चैनलों के लिए गठित जिला निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

अजमेर, 21 मार्च। निजी टेलिविजन चैनलों के लिए गठित जिला निगरानी समिति की बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में केबल के माध्यम से उपभोक्ताओं को सही गुणवत्ता का प्रसारण करने, नियत शुल्क ही लेने, सैट टोप बाक्स के शुल्क संबधी उपभोक्ताओं को जानकारी देना, केबल के माध्यम से सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों का प्रचार-प्रसार करने, अवांछित प्रसारण पर पुलिस निगरानी रखने संबंधी विषयों पर विस्तार से विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री भोला राम यादव, उपनिदेशक जनसम्पर्क श्री महेश चन्द्र शर्मा, समाज शास्त्रा विषय के विभागाध्यक्ष डाॅ. प्रताप पंजानी, आकाशवाणी के सहायक अभियंता श्री जी.के.सक्सेना, सेवानिवृत प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डाॅ. अशोक चैधरी, राजस्थान महिला बाल कल्याण मण्डल की श्रीमती क्षमा काकड़े, सावित्राी कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रतिनिधि डाॅ. उमेश भार्गव सहित संबंधित सदस्यगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!