जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समितियों को करें सुदृढ़-संभागीय आयुक्त

अजमेर, 28 मार्च। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में संभागीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की बैठक संभागीय आयुक्त सभागर में सोमवार को सम्पन्न हुई। इसमें जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समितियों को सुदृढ़ करने के लिए श्री मीना ने निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बकाया आक्षेपों की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित अवधि में लेखा आक्षेपों का निस्तारण करें तथा उनकी पालना को लेखा सेवा के अधिकारी द्वारा सत्यापित करवाकर भिजवाने पर ही पेरा ड्रोप किया जाएगा। उन्होंने स्वायत्तशाषी संस्थाओं के प्रारूप प्रालेखों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा एवं अग्रिम कार्यवाही के लिए अनुशंसा की विस्तृत सूचना भिजवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने समस्त अधिकारियों को जनता के धन का सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।
इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री कमलराम मीना, स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग के उप निदेशक श्री अरूण पारीक सहित संभाग की जिला परिषदों एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!