समीक्षा बैठक सम्पन्न

अजमेर, 28 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री राधेश्याम मीना की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले की समस्त जीएलआर को पाईप लाईन से जोड़ा जाए। उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि घरेलू उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन नियमानुसार उपलब्ध करवाएं जाए और बीपीएल परिवारों को निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार विद्युत कनेक्शन प्रदान किए जाए।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री बी एल बैरवा, जिला कोषाधिकारी श्री सूर्यप्रकाश मोंगा तथा नगर निगम के उप आयुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!