अजमेर, 29 मार्च। उर्स मेले के दौरान शहरी गृह रक्षा के स्वयं सेवकों की डयूटी 7 अप्रेल को लगायी जाएगी। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा एल.एन.एस.राठौर ने बताया कि डयूटी लगाए जाने के लिए 4 अप्रेल को समस्त सदस्य जिनकी माह अप्रेल 16 में डयूटी नहीं लगी है वो कार्यालय में प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक उपस्थित होकर अपना नाम नियोजन हेतु दर्ज करा दें।
उन्होंने बताया कि जो सदस्य उर्स मेला नियोजन हेतु उपस्थित नहीं होगा उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।