अजमेर, 29 मार्च। उर्स मेले के दौरान दरगाह गेस्ट हाउस, गली लंगर खाना एवं दरगाह के आसपास के क्षेत्रों में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने एक आदेश जारी कर श्री हीरालाल मीना उपखण्ड मजिस्ट्रेट अजमेर को दरगाह गेस्ट हाउस, लंगर खाना गली एवं निजाम गेट के लिए तथा अजमेर तहसीलदार वेद प्रकाश गोयल को बुलन्द दरवाजा एवं दरगाह शरीफ के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। यह मजिस्ट्रेटगण 4 अप्रेल को अपरान्ह 3 बजे से अपने -अपने डयूटी स्थान पर उपस्थित रहेंगे।