जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने नगरीय विकास कर वसूली के लिए स्थानीय उपखण्ड अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके द्वारा नगरीय निकायों के माध्यम से शत प्रतिशत राशि की वसूली सुनिश्चित की जाएगी। वसूली की प्रक्रिया में संबंधित भवन मालिक को नोटिस दिया जाएगा ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी करवायी जाएगी। उप कर जमा नहीं कराने वालों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।