मैनेजर पद के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित

अजमेर, 01 अप्रेल। यूथ हाॅस्टल अजमेर में मैनेजर के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री राधेश्याम मीना ने बताया कि अजमेर स्थित यूथ हाॅस्टल में मैनेजर पद के लिए स्नात्तक योग्यताधारी से आवेदन मांगे गए है। प्रार्थी को अंग्रेजी, हिन्दी तथा स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। होटल प्रबंधन, युवा विकास, एमबीए, एलएसडब्ल्यू तथा मास्टर इन सोशल वक्र्स के उपाधि धारकों को वरियता प्रदान की जाएगी। प्रार्थी को न्यूनतम 3 वर्ष का हाॅस्टल, होटल, बोर्डिंग स्कूल, गेस्ट हाउस का कार्यानुभव प्राप्त होना चाहिए। सशस्त्रा सैनाओं के मैजर, लेफ्टिनेन्ट कर्नल, कर्नल अथवा केन्द्र एवं राज्य सरकार के युवा कार्यक्रमों से जुड़े अधिकारियों का अनुभव भी इसमें जोड़ा जाएगा। प्रार्थी की आयु एक अप्रेल को 33 से 62 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। चयनित मैनेजर को यूथ हाॅस्टल में आवास की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि मैनेजर के पद के लिए प्रार्थी इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं निर्धारित आवेदन पत्रा अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर के कार्यालय से प्राप्त कर 3 प्रतियों में भरकर जमा करवा सकते है।

error: Content is protected !!