अजमेर 1 अप्रेल। मित्तल हॉस्पिटल अजमेर के ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ वर्मा शनिवार को केकड़ी में अपनी विजिटिंग सेवाएं देंगे। डॉ. वर्मा यहां गेटवेल एक्स-रे व डायग्नोस्टिक सेंटर अजमेर रोड, विनायक प्लाजा, केकड़ी पर दोपहर 2 से 4 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
डॉ. वर्मा के अनुसार सिर व रीढ़ की हड्डी की सभी प्रकार की बीमारियों जैसे ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, सिर व रीढ़ की हड्डी में चोट, मिर्गी, लकवा, दिमागी बुखार आदि से पीडि़त उनकी विशेषज्ञ परामर्श का लाभ उठा सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि मित्तल हॉस्पिटल अजमेर की ओर से विशेषज्ञ चिकित्सकों की विजिटिंग सेवाओं के तहत प्रत्येक माह के पहले शनिवार को केकड़ी में यह शिविर आयोजित किया जाता है।