अजमेर, 06 अप्रेल। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान बाहर से आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शहर के चार विद्यालयों में अधिगृहित करने के आदेश जारी किए है। जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार 7 से 18 अप्रेल 2016 तक आदर्श सीनियर सैकण्डरी स्कूल पड़ाव, राजकीय माॅडल गल्र्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल बापू नगर, अग्रसेन पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल इन्डोर स्टेडियम के सामने तथा राजकीय मोईनिया इस्लामिया स्कूल, स्टेशन रोड को अधिगृहित किया गया है।