विभाग की वैबसाइट पर होंगे सम्मानित कर्मचारियों के नाम

अजमेर, 06 अप्रेल। राज्य सरकार ने उत्कृष्ट कार्य करने पर गणतन्त्रा दिवस एवं स्वतंत्राता दिवस पर सम्मानित होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम संबंधित विभाग की वैबसाइट पर अंकित कराने के निर्देश जारी किए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने योग्यता प्रमाण पत्रा धारक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्यों को पहचान दिलाने तथा अन्य कर्मचारियों को प्रेरणा देने के लिए सम्मानित कर्मचारियों व अधिकारियों के नाम विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!