विशेष शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये सुनहरा अवसर

अजमेर, दिनांक 30 अप्रैल 2016 राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था द्वारा संचालित सागर कॉलेज, चाचियावास, अजमेर में भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त डिप्लोमा इन स्पेशल एज्यूकेशन में दो वर्षीय पाठ्यक्रम में वर्ष 2016-18 के लिये प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है।
विेषेष षिक्षा के कोर्स कोर्डिनेटर भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि संस्था भारतीय पुनर्वास परिषद के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया के लिये आवेदन 20 मई 2016 तक कॉलेज में जमा होगें। जिसमें 12वी पास अभ्यर्थी प्रवेश के लिये आवेदन कर सकते है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन-जाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं विषेष पिछड़ा वर्ग के पात्र अभ्यर्थियों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा छात्रवृति देय हैं।
उन्होने बताया कि इस कोर्स में पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी वर्तमान में राजकीय सेवा (शिक्षा विभाग) एवं गैर सरकारी, स्वयं सेवी संस्थाओं में अपने प्रशिक्षण के आधार पर विशेष योग्यजनों को सेवाएं दे रहे है। इस पाठ्यक्रम में कुल 30 सीटे उपलब्ध है। उन्होने बताया कि विशेष शिक्षक प्रशिक्षण हेतु अजमेर जिले का यह एक मात्र केन्द्र है।

error: Content is protected !!