राजस्व लोक अदालत अभियान : 3116 प्रकरणों का निस्तारण

दशकों पुराने मामले निपटने पर ग्रामीणों ने जताई खुशी, सरकार को दिया धन्यवाद
अजमेर 10, मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार को अजमेर जिले में शानदार सफलता मिली है। अभियान के पहले दिन जिले में आयोजित नौ शिविरों में उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार स्तर पर 3116 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविरों में दशकों पुराने राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि सोमवार को जिले में आयोजित 9 शिविरों में 3116 राजस्व संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उपखण्ड अधिकारी स्तर पर 511 प्रकरण एवं तहसीलदार व नायब तहसीलदार के स्तर पर 2605 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सभी उपखण्डों में दशकों पुराने राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर श्री गोयल ने बताया कि अभियान के पहले दिन उपखण्ड अधिकारी स्तर पर धारा 136 खाता दुरूस्ती के 282, विभाजन (धारा 53) के 30, खातेदारी घोषणा (धारा 88) के 33, स्थायी निषेधाज्ञा (188) के 8, नामांतकरण के 2, इजराय के 132, रास्ता धारा 251(ए) के 2, पत्थर गढ़ी (धारा 111, 128) के 6 तथा राजस्व संबंधी अन्य प्रकरणों के 16 मामले निस्तारित किए गए।
इसी तरह तहसीलदार व नायब तहसीलदार स्तर पर नामांतकरण (धारा 135) के 805, खाता दुरूस्ती के 255, खाता विभजन धारा 53 के 174, सीमाज्ञान के 25, सीमाज्ञान आवेदन 28, गैर खातेदारी से खातेदारी के 4, धारा 251 के 10, राजस्व नकल के 283 एवं अन्य 121 प्रकरण निस्तारित किए गए।

25 साल बाद मिला न्याय
भिनाय उपखण्ड की ग्राम पंचायत नान्दसी के अटल सेवा केन्द्र पर सोमवार को आयोजित श्ाििवर में नान्दसी के धन्ना, पांचू व रंगलाल जाट को आपसी समझाईश पर 25 वर्षो से न्यायालय में विचाराधीन वाद में न्याय मिला। प्रकरण ग्राम नान्दसी की 4.88 हैक्टेयर भूमि का था। वास्तविक खातेदार वर्किंग जमाबंदी 2041 में भूली पत्नि स्व. कल्याण जाट के नाम दर्ज थी। भूली की मृत्यु नाऔलाद हो गई। भूली की मृत्यु के बाद यह भूमि उसके विधिक वारिसों के नाम दर्ज नहीं होकर सहवन से ग्राम में अन्य काश्तकार जिसका नाम रामलाल पुत्रा कल्याण, के नाम दर्ज हो गई। जबकि रामलाल का गोत्रा ही अलग था। 25 वर्ष पूर्व की इस गलती को सुधारने के लिए भूली के वारिसों धन्ना, पांचू व रंगलाल पुत्रा हजारी जाट ने न्यायालय की शरण ली लेकिन कोई राहत नहीं मिली। राजस्व लोक अदालत शिविर में उपखण्ड अधिकारी ज्योति ककवानी व तहसीलदार भिनाय कैलाश चन्द गहलोत व बैंच द्वारा समझाईश करने पर रामलाल पुत्रा कल्याण ने उक्त भूमि धन्ना, पांचू, रंगलाल आदि के नाम रिकाॅर्ड में दर्ज करने की सहमति दी। इससे इस वाद की डिक्री जारी होकर वास्तविक खातेदारों को 25 वर्ष बाद न्याय मिला। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। सभी सरकार द्वारा आयोजित इस अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए घर गए।

राजीनामे से निपटा प्याऊ का विवाद
पीसागंन उपखण्ड की जेठाना ग्राम पंचायत में आज मंगलवार को आयोजित शिविर में प्याऊ की भूमि को लेकर दो पक्षों में एक साल से चला आ रहा विवाद आज राजीनामे से निपट गया। उपखण्ड अधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण ने बताया कि जेठाना में वादी उगमाराम पुत्रा श्री नारायण एवं प्रतिवादी श्रीमती सुन्दरी पत्नि श्री छीतरमल, विमला, योगेश एवं विकी आदि के बीच गणेश मन्दिर के पास प्याऊ निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था। सरपंच एवं ग्रामीणांे की आपसी समझाइश के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। दोनों पक्षों ने इस समझौते से खुशी जाहिर की एवं श्रीमती मुख्यमंत्राी वसुन्धरा राजे का आभार व्यक्त किया।

20 साल बाद खाते में दर्ज हुई 10 बीघा जमीन
केकड़ी उपखण्ड के कादेड़ा में 70 वर्षीय रूपा कीर की आंखों में खुशी के आंसु छलक पड़े। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत कादेड़ा में आयोजित शिविर में रूपा पुत्रा गंगाराम एवं गट्टु पत्नि गंगाराम की 20 साल पुरानी समस्या का समाधान हुआ। गट्टु एवं रूपा कीर अपने 10 बीघा खेत को गलती से सरकारी रिकाॅर्ड में एक बीघा दर्ज हो जाने से परेशान थे। भू प्रबंध में 20 साल पूर्व उनकी 10 बीघा जमीन गलती से एक बीघा दर्ज हो गई। दोनों ने रिकाॅर्ड दुरूस्ती के लिए 2010 में उपखण्ड अधिकारी केकड़ी के न्यायालय में वाद दायर किया जो कि अब तक लम्बित था। शिविर में हाथों हाथ रिकाॅर्ड दुरूस्त किया गया। दोनों ने ही मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे एवं केकड़ी विधायक श्री शत्राुघ्न गौतम सहित राजस्व प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

9 ग्राम पंचायतों में होगा न्याय आपके द्वार शिविर
अजमेर 10 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2016 के अन्तर्गत बुधवार 11 मई को 9 ग्राम पंचायतों में न्याय आपके द्वार शिविर आयोजित होंगे। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि अजमेर की दांता, नसीराबाद की रामसर, टाॅटगढ़ की बडाखेड़ा, किशनगढ़ की देवपुरी, केकड़ी की कालेड़ा कृष्णगोपाल, मसूदा की हनूतिया, सरवाड़ की हिंगोनिया तथा भिनाय उपखण्ड की बड़गांव ग्राम पंचायतों में बुधवार 11 मई को न्याय आपके द्वार शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाएगा।

error: Content is protected !!