अजमेर 13 मई। राजस्थान मेघवाल शिक्षा, शोध संस्थान एवं सेवा ट्रस्ट, कायड़ (अजमेर) द्वारा नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम 15 मई रविवार को प्रातः 10 बजे से संस्थान परिसर में किया जाएगा।
संस्थान के अध्यक्ष श्री डी.आर.जोधावत ने बताया कि भवन का लोकार्पण श्री कैलाश मेघवाल अध्यक्ष, राजस्थान विधानसभा द्वारा किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि श्री यूनुस खान मंत्राी सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं परिवहन होंगे। जबकि अध्यक्षता मास्टर भंवरलाल मेघवाल, पूर्व शिक्षा मंत्राी करेंगे तथा अतिविशिष्ठ अतिथि श्री सुरेश सिंह रावत, संसदीय सचिव एवं विशिष्ठ अतिथि श्री हनुमान प्रसाद सेवा निवृत आईएएस एवं पूर्व चैयरमेन आरपीएससी, श्री जी.एल.राव मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, श्री घनश्याम बाघेला मुख्य अभियंता आवासन मण्डल, श्री अमरजीत महरड़ा मुख्य अभियंता आईजीएनपी बीकानेर, श्रीमती अंजना/तनेराम मेघवाल जिला प्रमुख जैसलमेर एवं सुश्री अपर्णा रोलण जिला प्रमुख सीकर होंगे।