झूलेलाल मन्दिर, नाका मदार में सिन्धी बाल संस्कार षिविर 26 मई से

अजमेर। भारतीय सिन्धु सभा अजमेर की ओर से आगामी 26 मई से झूलेलाल मन्दिर, नाका मदार में सिन्धी बाल संस्कार षिविर का आयोजन किया जायेगा। उक्त निर्णय मन्दिर में अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। महानगर मंत्री महेष टेकचंदाणी ने बताया कि षिविर 4 जून तक सुबह 8 से 10 बजे तक आयोजित किया जायेगा। षिविर प्रभारी दीदी पुष्पा साधवाणी व संयोजक लीला आसवाणी को बनाया गया है। षिविर में श्रीमति हेमलता भूराणी, रेखा तोतवाणी, आषा कलवाणी,षीला देवनाणी,कान्ता सदारंगाणी,कविता तरनाणी, भारती वष्षांता अपनी सेवायें देगें।
सभा के प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि षिविर में विद्यार्थियों को किताब दिये जायेगें, जिसमें प्रार्थना, खेलकूद की जानकारी, सिन्धी गीत, लोक गीत-नृत्य, नाटक, योग, कविता, भजन व देष भक्ति के प्रेरणा प्रसंग जोडे गये है। समापन पर प्रषस्ति पत्र भी दिया जायेगा।
स्वामी सर्वानन्द विद्यालय में चल रहे षिविर का समापन 18 मई को –
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी व प्रभारी रमेष गागनाणी ने बताया कि स्वामी सर्वानन्द विद्यालय में चल रहे षिविर का समापन आगामी 18 मई को प्रातः 9 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेगी व सभी को प्रषस्ति पत्र दिये जायेगें।
(महेष टेकचंदाणी)
महानगर मंत्री,
मो.09413691477

error: Content is protected !!