भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद का भर्ती अभियान 18 से

अजमेर 17 मई। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली तथा सिक्यूरिटी एण्ड इंटेलिजेंस सर्विसेस के द्वारा प्राईवेट सिक्यूरिटी एजेंसीस रेग्यूलेशन (पसारा) एक्ट 2005 के अन्तर्गत अजमेर जिले के ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार युवाओं का सिक्यूरिटी गार्ड एवं सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के पद पर चयन के लिए भर्ती परीक्षा के शिविर 18 मई से पंचायत समिति स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।
भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद के भर्ती अधिकारी श्री महिपाल सिंह ने बताया कि शारीरिक दृष्टि से सृढ़ढ़ भारतीय नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष 35 वर्ष के मध्य हो तथा माध्यमिक अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो इस भर्ती परीक्षा में भाग ले सकते है। अभ्यर्थी की लम्बाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए। अनुसूचित जनजाति के युवाओं को शारीरिक लम्बाई में 2 सेंटीमीटर की छूट दी जाएगी। चयन उपरान्त बीपीएल एवं महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान निःशुल्क सुविधाए उपलब्ध करवाई जाएगी। सफलता पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को नियमानुसार विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में 18 मई को अरांई तथा किशनगढ़, 19 मई को पीसांगन तथा श्रीनगर, 20 मई को केकड़ी तथा सरवाड़, 21 मई को भिनाय तथा मसूदा एवं 22 मई को जवाजा पंचायत समिति में प्रातः 10 बजे से भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी शिविर में पंजीकरण करवाकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है।

न्याय आपके द्वार शिविरों में मिल रहा है ई-गवर्नेंन्स योजनाओं का लाभ भी
अजमेर 17 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वारा 2016 के अन्तर्गत जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा संचालित ई-गवर्नेंन्स योजनाओं का लाभ भी आमजन को उपलब्ध करवाया जा रहा है।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक श्री सुनिल भाटिया ने बताया कि न्याय आपके द्वार शिविरों मे ंई-मित्रा केन्द्र तथा भामाशाह नामांकनकर्ता उपलब्ध करवाए गए है। इनके द्वारा शिविरों में निःशुल्क भामाशाह नामांकन, आधार नामांकन, भामाशाह कार्ड वितरण, रूपे कार्ड वितरण, माइक्रो एटीएम द्वारा पेंशन एवं महात्मा गांधी नरेगा मजदूरी का वितरण किया जा रहा है। शिविर स्थल पर भामाशाह कार्ड को विभिन्न राजकीय जन कल्याणकारी योजनाओं कसे जोड़ने के लिए सिडिंग कार्य भी सम्पादित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में क्षेत्राीय बैंकों द्वारा बैंकिंग कर्सर्पोडेंस को मुद्रा लोन के अन्तर्गत सामान्य ब्याज दरों पर ई मित्रा केन्द्रों को वित्तीय ट्रांजेंक्शन के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। आशार्थी इन सेवाओं से शिविर स्थल पर अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते है।

1 thought on “भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद का भर्ती अभियान 18 से”

Comments are closed.

error: Content is protected !!