अजमेर- भारतीय सिन्धु सभा धोला भाटा की ओर से आगामी 22 मई से धोला भाटा महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन में सिन्धी बाल संस्कार षिविर का आयोजन किया जायेगा। उक्त निर्णय अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।
महानगर मंत्री महेष टेकचंदाणी व संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि षिविर 29 मई तक सुबह 8 से 10 बजे तक आयोजित किया जायेगा। षिविर प्रभारी अषोक चिबराणी व संयोजक महेष साधवाणी को बनाया गया है। षिविर में कैलाष टेकवाणी, महेष सुजानाणी, नन्दलाल धनवाणी, प्रदीप साजनाणी सहित पंचायत के पदाधिकारी अपनी सेवायें देगें।
प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि षिविर में विद्यार्थियों को किताब दिये जायेगें, जिसमें प्रार्थना, खेलकूद की जानकारी, सिन्धी गीत, लोक गीत-नृत्य, नाटक, योग, कविता, भजन व देष भक्ति के प्रेरणा प्रसंग जोडे गये है। समापन पर प्रषस्ति पत्र भी दिया जायेगा।
(महेष टेकचंदाणी)
महानगर मंत्री,
मो.09413691477