प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर मॉडल स्कूल में जारी
अजमेर, 20 मई। अजमेर जिले के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को नवाचारों के जरिए विद्यार्थियों को शिक्षण के लिए प्रशिक्षत किया जा रहा है। उन्हें जानकारी दी जा रही है कि विद्यार्थियों को नवीन विधियों से पढ़ाया जाए तो इसके बेहतर परिणाम मिल सकते है।
राजकीय मॉडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती बीनू मेहरा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए यह प्रशिक्षण विद्यालय में 24 मई तक जारी रहेगा। इसमें अजमेर संभाग के 135 संभागी भाग ले रहे है। प्रशिक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह चूणावत, श्री राकेश कटारा, श्रीमती वर्तिका शर्मा व श्री मुकेश जी प्रशिक्षण दे रहे हैं। शिविर का शुभारम्भ अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा द्वारा किया गया।