अजमेर, 24 मई। जोधपुर स्थित भारतीय हैंण्डलूम तकनीकी संस्थान में त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए है। इसमें राजस्थान राज्य के लिए 16 सीटें आरक्षित हैं। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि माध्यमिक अथवा समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण भारतीय नागरिक जिनकी आयु एक जुलाई 2016 को 15 वर्ष से 23 वर्ष के मध्य हो आवेदन कर सकता है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थीयों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा माध्यमिक परीक्षा में विज्ञान, गणित वह अंग्रेजी विषयों में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए गए हां। चयनित अभ्यर्थीयों को जोधपुर के चौका स्थित संस्थान में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान संस्थान की तरफ से छात्रावास उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही स्टाईफण्ड के रूप में प्रथम वर्ष 10 हजार तथा उसके पश्चात् 11 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्रा सभी जिलों के जिला उद्योग केन्द्रों से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं तथा इन्हें भरकर 10 जून तक जिला उद्योग केन्द्र जोधपुर में शैक्षिणक योग्यता तथा जाति संबंधी प्रमाण पत्रों एवं फोटो के साथ जमा करवाया जा सकता है। सफलता पूर्वक डिप्लोमा प्राप्त करने वाले अभ्यर्थीयों को वस्त्रा निर्माण फैक्ट्रियों में नौकरी प्राप्त होती है साथ ही टेक्सटाईल के डिग्री पाठ्यक्रमों के द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश दिया जाएगा।