अजमेर 27 मई। भारतीय समाज कल्याण परिषद द्वारा वयस्क विकलांग औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में कम्प्यूटर, इलेक्ट्रिक मोटर बाईडिंग, कसीदाकारी एवं सिलाई जैसे रोजगार परक पाठ्यक्रमों का निशुल्क पशिक्षण आयोजित किया जाएगा। माध्यमिक परीक्षा उर्तीण 15 से 35 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी एक वर्ष के कम्प्यूटर आधारित डेस्क टॉप प्रिन्टींग व टेली तथा पांचवी पास अभ्यर्थी एक वर्ष के कसीदाकारी- सिलाई एवं दस माह के इलेक्ट्रिक मोटर बाईडिंग पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्रा मानसरोवर, सेक्टर 6, हीरापथ जयपुर स्थित परिसर के कार्यालय से निशुल्क प्राप्त करके 30 जून तक जमा करवा सकते है। प्रशिक्षण जुलाई 2016 के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षण के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत मासिक वृतिका से भोजन एवं आवास की सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी।