राजीनामे से निपटा बंटवारे का विवाद

अजमेर, 27 मई। राजस्व लाके अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत नसीराबाद उपखण्ड की कानाखेड़ी ग्राम पंचायत में बंटवारे का विवाद आपसी सहमति से निस्तारित हुआ। उपखण्ड अधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण ने बताया कि कानाखेड़ी स्थित भूमि के बंटवारे हेतु श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी नाथु सिंह रावत ने पिछले वर्ष 29 जुलाई को उपखण्ड अधिकारी न्यायालय में वाद दायर किया था। न्यायालय द्वारा इस वाद में प्राथमिक डिक्री जारी कर विभाजन प्रस्ताव चाहे गये। विभाजन प्रस्ताव प्राप्त होने पर कानाखेड़ी शिविर में दोनों पक्षों की सहमति व पीठासीन अधिकारी की समझाईश से विभाजन प्रस्ताव पर सहमति बनी। वादिया लक्ष्मीदेवी व प्रतिवादीगण पन्नासिंह, अन्नासिंह, धन्नासिंह पुत्रागण मेवासिंह रावत की भूमि का विभाजन किया गया। प्रकरण का निस्तारण मौके पर ही ग्राम में हो जाने से सभी ने राज्य सरकार के अभियान न्याय आपके द्वार की सराहना करते हुए राज्य सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया व प्रसन्नता जाहिर की। अब सभी खातेदार जमीन का विभाजन हो जाने से स्वयं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकेंगे एवं बैंक आदि से ऋण प्राप्त कर सकेंगे।

error: Content is protected !!