निर्माण श्रमिक सुविधा श्रमिक में 200 श्रमिक बने हिताधिकारी

अजमेर 28 मई। राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल की योजनाओं का लाभ अधिकतम पात्रा व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए जिला कलक्टर के निर्देशानुसार आयोजित निर्माण श्रमिक सुविधा शिविर में 200 श्रमिकों का पंजीयन कर उन्हें हिताधिकारी के रूप में पहचान पत्रा जारी किए गए।
संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त श्री अनुपम गौड़ ने बताया कि सरवाड़ पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित शिविर में केकड़ी विधायक श्री शत्राघ्न गौतम ने उपस्थित श्रमिकों को कल्याण मण्डल द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की एवं श्रमिकों को अधिकाधिक पंजीयन के लिए प्रेरित कर योजनाओं का लाभ लेने का आव्हान किया। राज्य सरकार की मंशा के अनुसार प्रत्येक ग्राम सेवक को ग्राम पंचायत क्षेत्रा में निवासरत समस्त पात्रा श्रमिकों का हिताधिकारी के रूप में पंजीयन आवेदन पत्रा भरवाकर विकास अधिकारी को जमा करवाना चाहिए। ई-मित्रा के माध्यम से ऑनलाईन भी आवेदन किए जा सकते है। इस शिविर में मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान में कार्य कर रहे 20 निर्माण श्रमिकों, महात्मा गांधी नरेगा के 74 तथा 106 अन्य श्रमिकों को पहचान पत्रा उपलब्ध करवाए गए। शिविर स्थल पर हिताधिकारियों से मण्डल द्वारा संचालित योजनाओं के आवेदन पत्रा भरवाए गए। इस अवसर पर बैंकों तथा भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों ने भी श्रमिक कल्याण की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

error: Content is protected !!