10 ग्राम पंचायतों में होगा जमाबंदी का वाचन

अजमेर 03 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत कल 4 जून को 10 ग्राम पंचायतों में आगामी 6 जून को आयोजित होने वाले शिविरों के लिए जमाबंदी का वाचन होगा। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि कल पुष्कर में गनाहेड़ा, नसीराबाद में कानपुरा, पीसांगन में दांतड़ा, टोटगढ़ में बामनहेड़ा, किशनगढ़ में लाम्बा, केकड़ी में मेवदाकलां, मसूदा में जामोला, सरवाड़ में मनोहरपुरा, भिनाय में भिनाय एवं रूपनगढ़ में नवां ग्राम पंचायत में जमाबंदी का वाचन होगा।

error: Content is protected !!