वैश्य महासभा द्वारा महेश जयन्ती शोभायात्रा का भव्य स्वागत

अजमेर। वैश्य महासभा द्वारा सोमवार को महेश जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा का नया बाजार चौपड़ पर भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए माणकचंद सिसोदिया ने बताया वैश्य महासभा के गठन के पश्चातï् से ही इसके विभिन्न घटकों द्वारा आयोजित जयन्तियों एवं जुलूसों का स्वागत करने की स्वस्थ्य परम्परा चली आ रही है, इसी क्रम में आज महेश जयन्ती के अवसर पर माहेश्वरी समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का भारतीय स्वागत परम्परा के अनुसार शहनाई वादनकर तथा मोतियों की माला पहनाकर माहेश्वरी समाजबन्धुओं का महासभा के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर माहेश्वरी समाजबंधुओं ने भी वैश्य महासभा के सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया।
स्वागतकत्र्ताओं में वैश्य महासभा की ओर से अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कालीचरणदास खण्डेलवाल, दिगम्बर जैन महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद सोनी,अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष सीताराम गोयल, अतुल अग्रवाल, विष्णु चौधरी, अग्रवाल सोलथम्बा धड़ा के अध्यक्ष ओम मंगल, सुनील गाँधी, नवीन सोगानी, अमित डाणी, विष्णु गर्ग, मोहन बूब, राजेन्द्र रांका, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!