अजमेर 20 जून। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल बडगूजर की अध्यक्षता में बुधवार 22 जून को सूचना केन्द्र में प्रातः 11 बजे संभाग स्तरीय खादी संस्थाओं एवं ग्रामोद्योग उद्यमियों की बैठक आयोजित होगी।
जिला उद्योग केन्द्र के संभाग खादी प्रभारी श्री प्रहलाद राॅय ने बताया कि अजमेर संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक तथा नागौर जिले की खादी संस्थाओं एवं प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषित उत्कृष्ट औद्योगिक ईकाइयों के उद्यमियों की बैठक सूचना केन्द्र सभागर में आयोजित होगी। इसमें खादी क्षेत्रा में त्वरित विकास के विषय पर चर्चा की जाएगी। इस क्षेत्रा में कार्य करने के दौरान क्षेत्रा में आने वाली समस्याओं तथा उनके निराकरण पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।