अजमेर 24 जून। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकरहेड़ा के मुख्य आतिथ्य में हार्टफुलनेस आॅरगेनाईजेशन द्वारा हैप्पीनेस थ्रू हार्टफुलनेस मेडिटेशन कार्यक्रम शनिवार 25 जून को प्रातः 6 बजे से सुभाष उद्यान में ओयोजित होगा।
आॅरगेनाईजेशन के केन्द्र सन्वयक श्री भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि यौगिक प्राणाहूति के माध्यम से हार्टफुलनेस मेडिटेशन करवाया जाएगा। हृदय पर ध्यान करने की इस पद्धति से आध्यात्मिक ऊर्जा की प्राप्ति होती है। इसकी शिथिलीकरण प्रक्रिया से शारीरिक और मानसिक शान्ति प्राप्त होकर हृदय सकारात्मक एवं दिव्य ऊर्जा से भरकर प्रफुल्लित हो जाता है।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के डिवीजनल महा निरीक्षक श्री एम.एस. शेखावत विशिष्ट अतिथि होंगे।