अजमेर, 24 जून। लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस.एस.कोठारी एक दिवसीय राजकीय यात्रा पर 28 जून को श्रीनगर आएंगे।
कार्यक्रमानुसार लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारीगण 28 जून को दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक पंचायत समिति, श्रीनगर के मीटिंग हाॅल में जन साधारण से शिकायतें प्राप्त करेंगे।
इसके बाद इसी सभागार में न्यायमूर्ति श्री कोठारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण भाग लेंगें।