जश्ने फतेह मक्का मनाया

अजमेर 25 जून (वि.) पैगेम्बर-ए-इस्लाम हज़रत मौहम्मद मुस्तफा सल्लाहो अलैह वसलतम व उनके जानिसार साहबाय रसूल की फतेह की खुशी में अंजुमन मोहिबाने अहलेबेत की और से 25 जून शनिवार को 19 रमजानुल मुबारक को शेखा मौहल्ला स्थित संजरी मस्जिद में बाद नमाज-ए-अस्र महफिल का आगाज़ हस्बे रिवायत तिलावते कलामे इलाजी से हाफिज कारी सईदुल्ला कादरी ने किया।
शहादत हुसैन, सज्जाद आलम, हाफिज जाहिद हुसैन, अली कोसेन, तनवरी आलम ने नात व मनकबत के नज़राने पेश किये। मेहमाने खुसूसि हज़रत मौलाना हाफिजकारी मेहमूद आलम ने हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो अलैह वसल्लम व उनके जानिसार साहबाय रसूल की सीरते पाक पर खिताब फरमाया व फतेह मक्का का बयान किया। उन्होंने बताया की फतेह मक्का हमें अमन, शान्ति का पैगाम देता है। क्योंकि फतेह मक्का की जंग के बाद हज़रत मोहम्मद मुस्तुफा सल्लाहो अलैह वसल्लम ने सभी को माफ कर दिया था। जो लोग उनसे जंग करने आये थे आपने उनसे भी अच्छा सलूक किया। सलातो सलाम पेश किया गया।
फातेहा के बाद मुल्क में अमन- चैन व आपसी भाईचारे व अच्छी बारीश के लिए इज्तेमाई दुआ की गई। तब्बरूक तकसीम किया गया। संस्था के अध्यक्ष अहसान मिर्जा ने कार्यक्रम में भाग लेने वालों का इस्तकबाल किया। कार्यक्रम में रियाज मिर्जा, सैयद हमीदुद्दीन मोईनी, महफूज मिर्जा, सैयद गोहर चिश्ती, सैयद लियाकत अली, शाहनवाज मिर्जा, कमरूजमा सहित संस्था के अनेक सदस्य व मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सामूहिक रोजा इफ्तहार हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। संस्था के अध्यक्ष अहसान मिर्जा ने यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!