अजमेर,4 जुलाई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आगामी 15 अगस्त को आजमेर में होने वाले राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया है। इन प्रकोष्ठों में अधिकारियों को नियुक्त कर उन्हें जिम्मेदारियां आवंटित कर दी गई है।
जिला कलक्टर श्री गोयल ने बताया कि स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए मुख्य समारोह आयोजन, एट होम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कैबिनेट बैठक एवं जनसुनवाई, उद्घाटन एवं शिलान्यास, सुरक्षा व्यवस्था व मजिस्ट्रेट नियुक्ति, आवास एवं भोजन व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा एवं खाद्य पदार्थाें की जांच, वाहन व्यवस्था, टेली कम्यूनिकेशन, सफाई, पेयजल, विद्युत, मुलाकात, मीडिया कवरेज, नियंत्राण कक्ष, परिवेदना निस्तारण, मुद्रण, विकास प्रदर्शनी एवं जन सहभागिता प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि इन सभी प्रकोष्ठों को अपने कार्य शुरू कर समय रहते तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए है।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर,4 जुलाई। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने आगामी 6 या 7 जुलाई को (चांद दिखाई देने पर) मनाए जाने वाले ईद त्यौहार के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। श्री गोयल ने उपखण्ड अधिकारी श्री ओमप्रकाश विश्नोई, तहसीलदार श्री गजेन्द्र कुमार गोयल, म.द.स.विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री सुरेश कुमार सिंधी, तहसीलदार श्री हसमुख कुमार एवं उपपंजीयक प्रथम श्री बी.एल.जनागल को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है । इन सभी को ईद पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है।
केन्द्रीय मंत्राी प्रो. जाट का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर,4 जुलाई। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्राी प्रो. सोवर लाल जाट 5 से 7 जुलाई तक अजमेर जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रो. जाट 5 व 6 जुलाई को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे 7 जुलाई को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक लेंगे।
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 14 जुलाई को
अजमेर,4 जुलाई। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 14 जुलाई को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।