अजमेर,11 जुलाई। जिला स्तरीय जन अभियोग एवं सतर्कता समिति के लिए सदस्यों का मनोनयन किया गया । इसमें जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पीसांगन पंचायत समिति के प्रधान श्री दिलीप पचार, मसूदा पंचायत समिति के प्रधान श्री नारायण सिंह, महिला सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती श्वेता शर्मा के अलावा श्री भगवानदास बक्त्यार, श्री भागचन्द धानका, श्री शिवराज वैष्णव, श्री अटल शर्मा, श्री बागेखां एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के पदेन सदस्य को मनोनीत किया गया।