अजमेर 17 जुलाई। श्री सांई बाबा मन्दिर ट्रस्ट और स्वामी ग्रुप की ओर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन स्वामी कॉम्पलेक्स की चौथी मंजिल पर बैंक्वट हॉल में किया गया। इसमें राजस्थान बोर्ड और सी.बी.एस.ई. बोर्ड की 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले 120 विद्यार्थीयों का सम्मान किया गया। टॉप 10 आने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व अजमेर के इतिहास पर लिखित किताब ‘अजमेर एट ए ग्लांस’ भेंट की गयी।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में मोटीवेटर व उद्योगपति श्री आर.एस. चोयल ने कहा कि अपने जीवन में लक्ष्य को हम निर्धारित कर ले तो सफलता हमारे आस पास होती है व आपकी कामियाबी को कोई नहीं रोक सकता है। अपने विचारों को एकाग्रता से केन्द्रित करे तो प्रकृति भी आपका साथ देती है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथी महंत हनुमानराम जी शांतानन्द उदासीन आश्रम ने कहा कि बालक को एकाग्रता के साथ सावधानी बहुत जरूरी है। क्योंकि कई बार लक्ष्य निर्धारित करने के बाद सावधानियां न रखने की वजह से गलत राह पर चला जाता है। उन्होने यह भी कहा कि स्वामी हरदाराम जी ने उनका नाम हनुमान रखा, हनुमान के गुणों को कौन नहीं जानता, पर हनुमान की शक्तियों को पहचानने का मौका स्वामी जी की वजह से मुझे मिला। उन्होने कहा कि जीवन में ध्यान लगाकर अपनी आत्मा से बातचीत कर अपने लक्ष्य को चुनना चाहिए। जीवन में सिंहासन पर बुद्धीमान व्यक्ति ही बैठता है पर उसमें लोगों के प्रति श्रद्धा और सब्र होनी चाहिए।
सम्मानित होने वाले टॉप 10 में काजल ज्ञानचन्दानी, तृप्ती ड़ोडानी, अंजली विजय, नेहा रमानी, वर्षा शर्मा, भावना नवानी, सीमा मुलचन्दानी, राशि सहगल, लीना भाटिया, कृतिका शेखावत विद्यार्थी रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सिंधी सेंट्रल पंचायत के महासचिव गिरधर तेजवानी, स्वामी समुह के चैयरमेन कंवल प्रकाश, सांई बाबा मंदिर के ट्रस्टी महेश तेजवानी ने अपनी बात रखी। इस कार्यक्रम का मंच संचालन हरी चन्दनानी ने किया। इस अवसर पर प्रेम केवलरमानी, जगदीश अभिचन्दानी, आई जी भंभानी, विनित लौहिया, गोप मिरानी, किशोर मंगलानी, ईश्वर अमरनानी, श्रीचन्द सादवानी, दीलिप भुरानी और अभिभावक आदि उपस्थित थे।
कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059